राजस्थान:धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक बदमाश ने हथियार की नोक पर ट्रैक्टर को लूट लिया। लूट के बाद ट्रैक्टर में श्रीदेव फिलिंग स्टेशन से बिना पैसे दिए 1000 रुपए के डीजल भरवाया और फिर पंप कर्मचारी से बिक्री के 65, 600 रुपये लूटकर फरार हो गए। पेट्रोल पंप संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। लेकिन, बदमाश का सुराग नहीं लग सका।
अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि करौली धौलपुर एनएच 11B स्थित नयापुरा गांव के पास निभी के ताल पर श्रीदेव फिलिंग स्टेशन पर लूट की घटना हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पेट्रोल पंप संचालक से घटना के बारे में पूछताछ की।पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि मामला 1000 रुपये का डीजल बिना पैसे दिए भराने का है। जांच में ये भी सामने आया कि आरोपी ने जिस ट्रैक्टर में डीजल भरवाया था उसे वह उसके ही गांव के रहने वाले जगदीश के ड्राइवर से लूटकर लाया था। पुलिस ने बदमाश की तलाश के नाकाबंदी की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Comments are closed.