गोरखपुर:एनडीआरफ की टीम ने एनसीसी कैडेट्स को आपदा से बचाव की ट्रेनिंग दी। एक विशेष ट्रेनिंग टीम ने कैडेट्स को खुद और दूसरों के बचाव के तरीकों पर व्याख्यान भी दिया।168 शिविर कैंप 46 यूपी बटालियन एनसीसी गोरखपुर मंगलवार को एनडीआरफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय नेपाली छात्रावास कैंपस में रीजनल रिस्पांस सेंटर (आरआरसी) गोरखपुर से एनडीआरएफ के निरीक्षक सुधीर कुमार ने एनसीसी कैडेट्स को आपदा के समय किए जाने वाले बचाव के तरीके के बारे में ट्रेनिंग दी ।
इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स को बताया की परिस्थितियां कैसी भी हो, हार ना माने।”इस दौरान एनसीसी कैडेट्स को प्राथमिक उपचार, ट्रामा मैनेजमेंट हार्ट अटैक आने पर सीपीआर देना, बाढ़ के दौरान किए जाने वाले, बचाव व उपायों के बारे में उदाहरण देकर समझाया । इसके अलावा बाढ़ व अन्य आपदाओं के दौरान, घरेलू सामान से बचाव उपकरण बनाने की भी ट्रेनिंग दी गई। स्ट्रेचर बनाने के तौर- तरीके भी बताएं। इस ट्रेनिंग के दौरान एनसीसी के कर्नल वीके शर्मा (एसएम), लेफ्टिनेंट कर्नल वेदपाल सिंह, एनसीसी ऑफिसर मेजर मुकेश कुमार सूबेदार तरसेम चंद एवं इस ट्रेनिग के दौरान एनसीसी के 450 कैडेट्स व अधिकारीगण मौजूद रहे ।
Comments are closed.