आगरा: रूफटॉप लांज स्कैलाइन रेस्टोरेंट में नाबालिगों को हुक्का और शराब पिलाई जा रही थी। पुलिस ने छापामारी कर दो संचालक सहित चार को पकड़ लिया।मामला कमला नगर क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास कृष्णा होटल का है। इसकी तीसरी मंजिल पर हाल ही में हाथरस के सादाबाद निवासी अमन गौतम ने कमला नगर के अंकित कुमार और हार्दिक मल्होत्रा के साथ साझीदारी में स्कैलाइन रेस्टोरेंट खोला था। बिल्डिंग रचित अग्रवाल की है।एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि रेस्टोरेंट में नाबालिगों को हुक्का पिलाया जाता है। उन्हें शराब भी परोसी जाती है। इस पर टीम बनाकर छापा मारा गया। छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
मौके पर 4-5 नाबालिग मिले। उनसे पूछताछ की गई। उनके साथ ही संचालक अंकित कुमार, हार्दिक मल्होत्रा, रिषभ सिंह, कर्मचारी पियूष दिवाकर पकड़ लिए गए। वहीं एक संदिग्ध युवक मेहर कौशिक भी पकड़ा गया। अमन गौतम और रचित अग्रवाल भाग निकले।रेस्टोरेंट की तलाशी ली गई। इस दौरान तीन हुक्के, दो कोयले के पैकेट, चार फ्लेवर्ड पैकेट, तीन सोडा बोतल, दो मैजिक मूमेंट की बोतल, शराब की दो खाली बोतल, कांच के गिलास, आइस पैकेट आदि बरामद किए गए। संचालक अंकित ने फूड का लाइसेंस दिखाया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपियों के मोबाइल स्विच आफ हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। एक टीम को लगाया गया है।नियमों की अनदेखी की जाती है। पुलिस अपनी ओर से मुकदमे दर्ज करती है।
Comments are closed.