लुधियाना: एक शिक्षक बच्चे की छोटी सी गलती पर हैवान बन गया।बच्चे की मां तनु शर्मा ने बताया कि उनका बच्चा कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। शुक्रवार को वह कुछ ठीक हुआ तो उन्होंने उसे स्कूल भेज दिया। जल्दबाजी में वह सफेद की जगह काले रंग के जूते पहनकर स्कूल चला गया। उनका आरोप है कि स्कूल पहुंचते ही स्कूल टीचर ने उनके बच्चे को डांटना शुरू कर दिया और बाहर निकाल कर मुर्गा बना दिया और फिर पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाने को बोला।
बच्चे ने टीचर से कहा कि उसकी तबियत ठीक नहीं है, लेकिन स्कूल टीचर ने उसकी कोई बात नहीं सुनी। इसके बाद बच्चा स्कूल ग्राउंड का चक्कर लगाते हुए बेहोश होकर गिर गया। स्कूल प्रशासन ने परिवार को सूचना दी। इसके बाद बच्चे को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। इसके बाद परिजन हंबड़ा रोड स्थित निजी स्कूल अकादमी के प्रिंसिपल से मिले तो उन्होंने अगले दिन आने को कह दिया। वह मंगलवार को दोबारा मिलने के लिए गए, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उन्हें अंदर ही नहीं बुलाया। इसके बाद परिवार वालों ने स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया।
Comments are closed.