मीरजापुर: जिले में बैद्यनाथ धाम से दर्शनार्थियों को लेकर लौट रही बस का ऊपरी हिस्सा सड़क किनारे बिजली के खंभे के तार के संपर्क में आ गया। इससे बस में करंट दौड़ गया जिसकी चपेट में आने से छह महिलाओं सहित आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए।दर्शनार्थियों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण बस के पास दौड़ पड़े। ग्राम प्रधान भटपुरवा शिव गोविंद चौरसिया सेमरा कलां निवासी राकेश तिवारी ने फोनकर झुलसे दर्शनार्थियों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया भिजवाया और घटना की सूचना पुलिस को दी।
थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह घटना की जांच पड़ताल में जुट गए है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में बस चालक व तीन महिला दर्शनार्थियों रंजना, विमला व रामरती का उपचार किया जा रहा है। अन्य लोग स्थानीय स्तर पर अपना उपचार करवा रहे हैं।पीएचसी हलिया के चिकित्सक अवधेश कुमार ने बताया कि करंट से झुलसे तीन महिलाओं तथा बस चालक का उपचार किया जा रहा है जिसमें बस चालक की हालत में सुधार नहीं होने पर रेफर किया जाएगा।
Comments are closed.