बस्ती: आपने नागलोक के बारे में तो बहुत सुना और देखा होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नागलोक के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां एक ही घर में इंसानों के साथ दो दर्जन से अधिक नाग भी निवास करते हैं. जी हां आपने एकदम सही पढ़ा.हम बात कर रहे हैं बस्ती मंडल के संतकबीरनगर जनपद के विकास खण्ड बेलहर कला की ग्राम पंचायत रमवापुर की. जहां अली हुसैन नामक युवक के मकान के एक कमरे में घर वालों ने कोबरा देखा. कोबरा देख परिवार वालों के हाथ पांव फूल गए और दहशत में उन लोगों ने घर छोड़ दिया, फिर क्या था आस पास के लोग जुटे और उन्होंने नाग को मारने की बात की.
किसी तरह हिम्मत जुटाकर लोग कमरे में घुसे जहां उन्होंने एक नाग को मार दिया, जैसे ही एक नाग को ग्रामीणों ने मारा तो फिर वही पर दूसरा नाग भी निकल आया. उसको भी ग्रामीणों द्वारा मार दिया गया. फिर तीसरा निकला उसको भी मार दिया गया.मौक़े पर सपेरा पहुंचा और उसने भी एक एक कर 12 नाग का रेस्क्यू किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. इस तरह से अभी तक एक ही कमरे से 17 नाग मिल चुके थे. लेकिन देर शाम फिर उसी कमरे में दो नाग और निकले और अब नाग के मिलने की संख्या 21 पहुंच गया, कमरे से लगातार निकल रहे नाग की वजह से घर वालों के साथ ही ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है.
Comments are closed.