बोकारो:झारखंड से लगातार शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के साथ गंदी हरकतें करने की खबरें आ रही हैं। बीते कुछ दिनों में ऐसी घटनाओं में तेजी आई है।ताजा मामला बोकारो जिले के ललपनिया स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का है। जहां एक शिक्षक द्वारा 8वीं कक्षा की छात्रा के साथ सोशल मीडिया पर अश्लील चैट करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर गुस्साए परिजनों ने स्कूल परिसर में घुस कर शिक्षक की पिटाई कर दी।जिसके बाद मामला सामने आया है। इस दौरान बीच-बचाव करने आए दूसरे शिक्षकों को दूर रहने की सलाह देते हुए बीच में ना पड़ने की धमकी दी गई।
छात्रा के साथ गंदी चैट किए जाने को लेकर गुस्से में पहुंचे पिता और चाचा ने स्कूल परिसर में घुसकर शिक्षक की पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक आरोपी टीचर आर्ट्स पढ़ाता है।इस दौरान मौका पा कर आरोपी शिक्षक स्कूल में छुप गया। इसके बाद से छात्रा के अभिभावक के साथ दूसरे बच्चों के अभिभावक भी वहां जमा हो गए।जिसके बाद लोगों ने बहुत हंगामा किया और आरोपी टीचर को उनके हवाले करने की मांग की। इसके साथ ही परिजनों ने स्कूल की प्रिंसिपल उषा राय को बर्खास्त करने की भी मांग की।परिजनों का आरोप है कि उषा राय के कार्यभार संभालने के बाद से स्कूल में कुप्रबंधन व्याप्त है। हंगामे की सूचना मिलते हीं ललपनिया ओपी पुलिस प्रभारी सुबोध दास वहां दलबल के साथ पहुंचे और हालात पर काबू पाने का प्रयास किया।
Comments are closed.