शिवहर: नहीं रुकी जल की बर्बादी, पानी को तरसेगी आबादी बता दिया जाए विभिन्न गांव में पानी का जलस्तर नीचे चले जाने से पानी का संकट बरकरार हो गया है। दिन में पंप सेट चलाकर खेत में सिंचाई करने की वजह से घरों में चापाकल सुबह होते ही पानी देना बन्द कर देता है।कई चापाकल तो एक सप्ताह से पानी देना बंद कर दिया है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगह -जगह पे पानी के लिय हहाकार मचा हुआ है,वार्ड में एक नल सी कुछ पानी निकल रहा है, जहा सुबह 3बजे से ही बाल्टी का नंबर लगा कर लोग पानी ले रहे है, अन्य चापाकल ,मोटर तथा नल से पानी नहीं निकल रहा है
पानी का लेवल काफी नीचे चला गया है, बावजूद न शासन को फिक्र है ना प्रशासन को हमारी इस रिपोर्ट एक तस्वीर आपने देखा जहाँ पानी के लिए हहाकार मचा हुआ है,वही इस रिपोर्ट मे दुशरी तस्वीर आप दे सकते है कही जल की बर्बादी तो कही जल का हाहाकार, जल के बर्बादी का जिम्मेदार कौन जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में जल की संकट से परेशान हैं आम जन ,वही कमरौली पंचायत के कमरौली गांव में सड़क किनारे जल की बर्बादी नल में टोटी नही होने के कारण बे वजह बह रहा है पानी बता दिया जाए यह नल टोटी बिहार सरकार के एक महत्वकांक्षी योजना हर घर नल -जल योजना का है जो सिर्फ कागजो पे धरातल पर नहीं आप हमारी इस रिपोर्ट मे जो तस्वीरें हैं।उसे देख सकते हैं।
Comments are closed.