जौनपुर: तहसील मछली शहर क्षेत्र अंतर्गत सरायबीका गाँव मे 16 मई को दबंगो द्वारा थाने के संरक्षण मे ज़मीन कब्जा कर लिया जबकि ज़मीन पर दीवानी न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी हुआ है जिसका वाद न्यायालय मे विचाराधीन है फिर भी प्रतिवादी मुन्नी लाल मौर्या, राकेश, मिथिलेश, अखिलेश, सुरेश,व सूरज मौर्या ने कब्ज़ा कर लिया पीड़ित पक्ष जब इसकी लिखित सूचना पवारा थाने के थानाध्यक्ष राजनारायण चौरसिया को दिया तो कब्जा न हटवाकर कब्जा न रोककर पीड़ित पक्ष पर ही 18 मई को 151/107/116 का मुकदमा कर दिया गया।
बावजूद इसके की पीड़ित पक्ष ने बताया की अभी भी प्रतिवादी अपनी निर्माण जारी रखा है लेकिन प्रशासन मुकदर्शक बनी हुई है और तो और थाने पर ज़ब पीड़ित पक्ष मनीष चौरसिया पुनः कार्रवाई कराने के लिए जाता है तो पवारा थाने में तैनात थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया फर्जी मुकदमा करने की धमकी देते हुए भगा देते हैं एक तरफ जहाँ सरकार भ्रष्टाचार को मिटाने की दावा करती है वही भ्रष्टाचार को बढ़ाने मे ऐसे लोगो का सराहनीय योगदान रहा है।
Comments are closed.