मेरठ:महिला नेत्री की फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपी पार्षद रविंद्र और जागृति विहार मंडल के कार्यकर्ता रविंद्र नागर को भाजपा ने अनुशासनहीनता के मामले में पार्टी से निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ महिला नेत्री ने भावनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।महिला ने रिपोर्ट में आरोप लगाए थे कि सोमदत्त विहार निवासी रविंद्र नागर ने एडिटिंग करके उसकी अश्लील वीडियो तैयार की। इसके बाद उसको बदनाम करने के इरादे से उस वीडियो को वार्ड 18 से पार्षद रविंद्र को दे दिया। सराय काजी निवासी पार्षद रविंद्र ने एक फर्जी आईडी बनाकर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो सामने आने के बाद महिला नेत्री को इसकी जानकारी हुई।इस मामले में आरोपी पर्षद रविंद्र ने कोर्ट से अंतरिम जमानत ले ली थी। पुलिस ने दूसरे आरोपी रविंद्र नागर को गिरफ्तार किया था, उसे भी कोर्ट से जमानत मिल गई थी। दोनों आरोपियों के भाजपा से जुड़े होने के कारण पार्टी की काफी किरकिरी हुई। दाेनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।वहीं, बुधवार भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने पार्षद रविंद्र और रविंद्र नागर को अनुशासनहीनता के चलते भाजपा की समस्त जिम्मेदारियों से मुक्त करते हुए निलंबित कर दिया है। इनके अलावा गलत बयानबाजी के मामले में चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ. राजकुमार बजाज को भी पार्टी से निलंबित किया गया है।
Comments are closed.