शिवहर: यूपी के बाद बिहार मे योगी प्रवेश हो चुके है। जिन्हे बिहार के योगी अखिलेश्वर दास कहा जाता है जो भारत की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के नेता उन्होंने पार्टी के हित मे कहा है। भारतीय जनता पार्टी एक सुदृढ़, सशक्त, समृद्ध, समर्थ एवं स्वावलम्बी भारत के निर्माण हेतु निरंतर सक्रिय है भाजपा भारतीय संविधान में निहित मूल्यों तथा सिद्धांतों के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था पर आधारित राज्य को अपना आधार मानती है।बता दिया जनसंपर्क के दौरान ज़ब मिडिया ने उनसे बिहार के विकास पे चर्चा किया तों उन्होंने बिहार सरकार पे तीखा प्रहार करते हुए बिहार सरकार के द्वारा बनाई गयी कानून एवं योजनाओं को फेल बताया योगी ने हर -घर नल जल योजना के बारे मे कहा माननीय मुख्यमंत्री जी का सबसे विफल योजना है।
नल जल योजना पूरे तरीके से भ्रष्ट योजना है आप देख लीजिये कही भी पंचायत में नल टूटा हुआ है कहीं पे मोटर सही नहीं है।उन्होंने बिहार मे शराबबंदी कानून पर कहा कि सिर्फ बोलने के लिए शराबबंदी बंद है। जहां जाइएगा वहां बिहार में मिल रहा है शराब आप कहीं भी बैठकर मंगा सकते हैं सिर्फ कहने के लिए बंद है शराब सिर्फ कागजो पे धरातल पर नहीं।योगी अखिलेश्वर दास ने कहा की नीतीश कुमार तो वैशाखी की सरकार है कभी भी टूट सकती है उन्हें सोते-सोते प्रधानमंत्री बनने का सपना आ जाता है। बिहार को नहीं संभाल पा रहे तो पूरे देश को क्या संभालेंगे।भाजपा नेता योगी अखिलेश्वर दास ने कहा जितने दलदल होंगे उतने कमल जोर से खेलेंगे योगी ने कहा 2024 लोकसभा में भाजपा जीतेगी और पुनःआदरणीय नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री बनेगें।
Comments are closed.