उन्नाव नवाबगंज: एक तरफ महिलाओं को लेकर तरह तरह की खबरें को दूसरी तरफ पेसे से डाक्टर और विधायकी चुनाव लड़ चुकी और उप विजेता मोहन विधान सभा प्रभारी डॉ आंचल वर्मा की फोटो लगातार वायरल हो रही है जिसमें डाक्टर आंचल वर्मा अपने खेत में धान की फसल को रोपाई करती नजर आ रही है अपने परिजनों के के साथ ही नही बल्कि बहुत सीधी सरल स्वभाव की होने के कारण क्षेत्र में लगातार जनता मे लोकप्रिय हो रही हैं
इस समय न तो चुनाव है और न वह प्रत्यासी समाजवादी पार्टी ने उनको पिछली बार अपने टिकट पर चुनाव लड़ाया था लेकिन दूसरे स्थान पर आ कर चुनाव हार गई थी समाजसेवी व सरल स्वभाव की नेता होने के कारण इस बार समाजवादी पार्टी ने उनको मोहान विधान सभा प्रभारी बनाया है। क्षेत्र में लगातार उनका आना लगा रहता है किसानों की समस्याओं को समझने के लिए लगातार कई घंटों तक खेत में काम कर किसानों का दिल जीत लिया।
Comments are closed.