झारखण्ड: हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में चोरों ने पूरी की पूरी एटीएम मशीन पर ही हाथ साफ कर दिया।हालांकि इस प्रकार की यह कोई पहली घटना नहीं है।इससे पूर्व गिरिडीह जिले के बगोदर, धनबाद समेत झारखंड प्रदेश के कई हिस्सों में ऐसी वारदात सामने आते रहे हैं।जिसमें पुलिस की सक्रियता से खाली पड़े फेंके हुए एटीएम मशीन बरामद भी किए गए।बताया जाता है कि ऐसी वारदात में कुछ दिनों पहले ऐसे ही एक गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन किया था।जिसमें कई प्रदेशों में इन अपराधियों के तार जुड़े थे।
आज की घटना में हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसोत नामक स्थान में घटी है।जब सुबह लोगों ने देखा कि पूरी की पूरी एटीएम मशीन ही गायब है।बरसोत चौक के पास जीटी रोड़ किनारे स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन को चोर बुधवार रात को उखाड़ कर ले गए। उक्त एटीएम बरसोत चौक निवासी मनोज कुमार उर्फ मणिलाल पिता स्व मुरली महतो के घर में था। चोरों ने एटीएम के साथ-साथ मकान मालिक के घर के बाहर खड़ी उनकी वाहन संख्या -बीआर 48 – 7707 भी चोर उड़ा ले गए।
Comments are closed.