शाहजहांपुर: लोदीपुर निवासी जुनैद पुत्र लईकअहमद बेहद गरीब व्यक्ति है जोकि ई रिक्शा चला कर अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। आज सवारियों की उम्मीद से रोडवेज बस स्टैंड के पास से गुजर रहा था जहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने प्रार्थी का रिक्शा रोका और कहा नो एंट्री में रिक्शा लेकर आया है प्रार्थी ने कहा साहब यहां तो बहुत सारे ई-रिक्शे खड़े हैं केवल मेरा ही रिक्शा नहीं है
जुनैद ने अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि इस बात पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी को गुस्सा आ गया और कहा मुझे सिखा रहा है 2000 निकाल नहीं तो तेरा रिक्शा सीज कर दूंगा प्रार्थी ने कहा साहब हम गरीब आदमी है पूरे दिन में ₹2000 पैदा भी नहीं करते हैं आपको कहां से ला कर दें जिस पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी आग बबूला हो गया और उसने ई रिक्शा चालक जुनैद की जमकर बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे प्रार्थी जुनेद का सर फट गया ई रिक्शा चालक जुनेद ने पुलिस अधीक्षक कोप्रार्थना पत्र देकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार्यवाही करने की मांग की है।
Comments are closed.