पिरान कलियर: वो जगह जहां पर जाना है हर किसी को आज उसी पवित्र जगह पर भर रहां है बरसात का गंदा पानी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जलभराव की समस्या को नजरअंदाज किया जा रहां है।हम बात कर रहें पिरान कलियर दरगाह किलकिली साहब स्थित मुख्य कब्रिस्तानों की जहां पर पिछले कई सालों से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है और यहां पर पानी की निकासी के कोई पुख्ता इंतजाम नही है।इसके अलावा कब्रिस्तानों के समीप बस्ती मे निवासरत ग्रामीणों के सामने भी जलभराव की समस्या पिछले लम्बे समय बनी हुई है और बस्तीवासी उक्त निकासी को लेकर तमाम जन प्रतिनिधियों तक से गुहार लगा चुकें है,लेकिन आज तक इसका किसी के ऊपर कोई असर नही पड़ा।
गौरतलब है कि नगर पंचायत पिरान कलियर मे वेसे तो अनेक जनसमस्याओं का अंबार लगा हुआ है,लेकिन वर्तमान मे जो सबसे बडी़ समस्या है वह कलियर के मुख्य कब्रिस्तानों की है यहां पर पानी की निकासी नही होने के कारण कब्रिस्तानों मे बरसात का गंदा पानी भर रहां है और पानी कब्रों मे निकास कर रहां है।इसके अलावा कब्रिस्तानों के समीप एक घनी आबादी वाली बस्ती पड़ती है आज तक इस बस्ती के जलभराव की समस्या का निदान नही हो पाया है और बरसात का गंदा पानी बस्तीवासियों के घरों मे भर जाता है।बस्तीवासी लियाकत, इस्लाम, हसीन,युसूफ, इंतजार,अयूब,अलीम आदि का कहना है कि चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधि वोट मांगने तो आ जातें है और बड़े-बडे़ दावे करतें है,लेकिन जीतने के बाद कोई पिछा मुंड कर नही देखता हैं।उनका कहना है कि वर्तमान मे हो रही बारिश का गंदा पानी घरों मे भर रहां है और जलभराव होने से बस्तीवासियों के स्वास्थ्य पर इसका सिधा असर पड़ रहा है और सड़कों पर से बस्तीवासियों का निकलना दूभर हो गया है।पंरतु इस और कोई जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नही दे रहें है।
Comments are closed.