लखनऊ:इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रदेश के 900 पुलिस थानों में महिलाओं के लिए अत्याधुनिक वॉशरूम बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके निर्माण के लिए कार्यदायी संस्थान के चयन की निविदाएं जारी की जा रही हैं। वहीं, नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के 11 थानों में वॉशरूम बनाने की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।राज्य सरकार थानों पर आने वाली महिलाओं की सुरक्षा व सुविधाओं के लिए कई कदम उठा रही है।
इसके तहत महिला हेल्पडेस्क की स्थापना और महिलाओं के लिए भारतीय व पाश्चात्य शैली वाले वॉशरूम का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं, घायल महिलाओं के लिए इंजरी रूम बनाने का प्रस्ताव भी तैयार हो चुका है। इसे शासन स्तर पर मंजूरी मिल चुकी है।लखनऊ और बरेली में सोशल मीडिया सेंटर बनाने की कवायद भी शुरू हो चुकी है। इसके लिए 23-23 लाख रुपये जारी करने की स्वीकृति दी गई है।
Comments are closed.