झांसी:चिरगांव थानाक्षेत्र ग्राम गुलारा के पास सड़क पार रही महिलाओं को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच महिलाओं को जख्मी हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार देर शाम हुई जब महिलाएं खेतों में धान की रोपाई कर घर की ओर लौट रही थीं। सड़क पार करते समय कानपुर की ओर से आ रही एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार ने इन महिलाओं को रौंद दिया।
टक्कर से सरोज और सुमन बोनट में फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गईं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ दूरी पर जैसे ही कार रुकी, स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। गंभीर जख्मी रिंकू की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।एसपी देहात गोपी नाथ सोनी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार को कब्जे में ले लिया है और आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.