प्रतापगढ़:एक गांव में एक महिला ने दबंग के बेटे पर बलात्कार करने का गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस में नामजद केस दर्ज करवाया है इसके बावजूद आरोपी पुलिस के शिकंजे में नहीं आ सका है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी गांव के दबंग अमर सिंह का बेटा आकाश सिंह है, जिसने तमंचा दिखाकर उसके साथ रेप किया. घटना के बाद उसने 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी.मामला प्रतापगढ़ के अंतू थाना इलाके का है. बलात्कार पीड़ित महिला न्याय की फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची.
पुलिस के अफसरों को दिए शिकायती पत्र के मुताबिक महिला ने बताया है कि उसका पति रोजी-रोटी की खातिर परदेस में रहता है. वह घर पर अकेली रहती है.लिहाजा उसे घरेलू कामों से लेकर खेती आदि के सारे काम खुद ही करने होते हैं. अपने पुराने घर से कुछ ही दूरी पर वह खेतों की रखवाली के लिए छप्पर बनाकर रहती है.पिछली 24 जुलाई की रात में भी वह खेत में बने छप्पर में सो रही थी. तभी करीब बारह से एक बजे के आसपास गांव के दबंग का बेटा वहां आ गया और मुंह पर कट्टा रखकर धमकी दी, फिर उसने बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया.महिला के मुताबिक सुबह होकर जब वह थाने पर गयी तो उससे कागज पर दस्तखत करा लिया गया और कहा गया कि जब बुलाया जायेगा, तब आना. लेकिन अभी तक दबंग का बेटा गिरफ्तार नहीं हो सका है.
Comments are closed.