रामगढ: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सरकार के राज में पुलिस को मिल गया हैं रंगदारी करने का लाइसेंस, क्योंकि वो खुलेआम वर्दी पहन कर बीच सड़क पर असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हैं, और खुद कहते हैं, जाओ सीएम से शिकायत कर दो, हम किसी से डरने वाले नहीं,हमें सरकार रंगबाजी करने के लिए वर्दी दिया है।यह खुद कह रहे हैं झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत कुज्जू ओपी पुलिस प्रभारी विनय कुमार जिनका वीडियो बड़े जोर शोर से वायरल हो रहा है।कुज्जू ओपी प्रभारी विनय कुमार द्वारा असंसदीय भाषा का प्रयोग करने वाला वायरल हो रहे वीडियो का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है।
एक ओर जहां आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी ने जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस वायरल हो रहे वीडियो मामले पर पुलिस अधीक्षक से कुज्जू ओपी प्रभारी विनय कुमार पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग करते हुए इस घटना की घोर निंदा की। वहीं दूसरी तरफ मांडू विधानसभा अंतर्गत कई पंचायत के मुखिया सहित करीब आधा दर्जन जनप्रतिनिधियो ने कुज्जू ओपी प्रभारी विनय कुमार के विरुद्ध अभद्र व्यवहार, गाली गलौज,मारपीट व धमकी देने सहित उनके रवैए से ग्रामीणों के बीच व्याप्त दहशत के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रामगढ़ पीयूष पांडे को लिखित आवेदन दिया।
साथ ही तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की मांग की। वही मीडिया कर्मियों के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक को कुज्जू ओपी प्रभारी विनय कुमार के विरुद्ध आवेदन देने वालों में मांडू मुखिया संघ अध्यक्ष संजय प्रसाद साहू ,कुजू पश्चिमी मुखिया जय कुमार ओझा, कुजू दक्षिणी मुखिया राकेश कुमार रॉक, कुजू पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार,मंझला चुम्बा मुखिया राजू मेहता, बरका चुंबा मुखिया बबलु साव शामिल है।
Comments are closed.