शाहजहांपुर: एस एस कॉलेज में विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र नेता अक्षय गुप्ता के नेतृत्व में तमाम छात्रों ने कालेंज प्राचार्य प्रोफेसर राकेश आजाद ज्ञापन सौंपा इस दौरान छात्रों की तमाम समस्याओं को और उनकी मांगो को प्राचार्य ने विस्तार से सुना और जल्द ही सभी समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया वही कालेज के छात्र देवा ठाकुर ने बताया कि प्रमुख मांग कालेंज में आए दिन उपद्रवियों का आना और छात्रों के साथ मारपीट करना जिससे कालेज का वातावरण काफी खराब हो रहा हैं
प्रचार्य ने इसको गंभीरता से लेते जल्द ही निस्तारण कराने का आश्वासन दिया वही कर्तव्य गुप्ता ने कहा कि सभी छात्रों की माँगें जल्द से जल्द पूरी नहीं हुई तो फिर कालेज के सभी छात्रों के साथ उग्र आंदोलन करेगें ज्ञापन देने वालों में कर्तव्य गुप्ता पवन वर्मा संदीप कुमार लक्ष्य सक्सेना उदित श्रीवास्तव अग्रिम सिंह अर्थव जौहरी जय गुप्ता दीपांशु मिश्रा अभिनाश श्रीवास्तव आदि छात्र मौजूद रहे। ।
Comments are closed.