रांची:कोलकाता में कैश कांड में गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस से निलंबित तीनों विधायको डॉ इरफान अंसारी,नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप का निलंबन वापस ले लिया गया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इसकी जानकारी विधानसभा में दी।राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल्लकार्जुन खड़गे ने तीनों विधायकों को निलंबन मुक्त करने की सहमति प्रदान की है। तत्काल प्रभाव से तीनों का निलंबन वापस लिया जा रहा है।
झारखंड हाई कोर्ट ने कैश कांड में दर्ज एफआईआर को निरस्त कर दिया।विधायकों ने कहा कि हमें फंसाने की साजिश थी। दिल्ली में केंद्रीय टीम ने पूरे मामले की समीक्षा की और प्रदेश कांग्रेस इकाई को निलंबन खत्म करने का पत्र भेजा था।बता दें कि कांग्रेस के तीनों विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 49 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा गया था। जिसके बाद ही कांग्रेस ने डॉ इरफान अंसारी,नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को निलंबित कर दिया था।
Comments are closed.