उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विभिन्न निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

राष्ट्रीय जजमेन्ट न्यूज़

रिपोर्ट

रायबरेली: प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने जनपद रायबरेली के विकास खण्ड महराजगंज की न्याय पंचायत कोटवा मदनिया में 7.06 लाख की लागत से बछरावां महाराजगंज रोड से गढ़ी गांव तक खड़ंजा कार्य का लोकार्पण किया। इसी प्रकार 17.50 लाख की लागत से महाराजगंज शिवगढ़ रोड से पूरे भगन (गढ़ी पोखरानी) तक खड़ंजा कार्य, 19.98 लाख की लागत से ग्राम पोखरनी के मदनखेड़ा में शीतला माता से चिलिहा तक नाला निर्माण कार्य एवं 3.57 लाख की लागत से ग्राम कोड़री (मोन) में राज कुमार के दरवाजे से चंदन के दरवाजे तक खड़ंजा कार्य का लोकार्पण किया।

इसी दौरान उन्होंने आम के वृक्ष का रोपण भी किया।इसी प्रकार मा0 उद्यान मंत्री जी ने न्याय पंचायत हलोर में 30.00 लाख की लागत से कृषि उत्पादन मण्डी समिति, बछरावां क्षेत्रान्तर्गत संपर्क मार्ग राजापुर से गुरुकुल महाविद्यालय होकर हल्लौर पुरासी मार्ग (मंडी) (हलोर-पुरासी) तक तथा 7.24 लाख की लागत से महराजगंज-हैदरगढ़ रोड से कुसुढी सागरपुर में प्रधान के दरवाजे तक खण्ड़जा कार्य एवं 20.00 लाख की लागत से जमुरवा में शिव दूल्हा तालाब से सरसविया तालाब की आरे नाला निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। मा0 मंत्री जी ने न्याय पंचायत कोटवा मोहम्मदाबाद में 62.00 लाख की लागत से हलोर सेमरौता मार्ग से रामकोला तक (मण्डी) एवं विकास खण्ड महराजगंज के ग्राम कोटवा मोहम्मदाबा में 8.25 लाख की लागत से ओपेन जिम कार्य का शिलान्यास किया।

इसी दौरान मा0 मंत्री जी ने वृक्षो का रोपण भी किया।उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की लाभ परक योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ग की चिंता करती है और उनके हितों का ध्यान रख रही है। किसानों को उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि औद्योनिक खेती करके किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते है। उद्यान विभाग द्वारा कृषि व लघु उद्योग की स्थापना हेतु विभिन्न प्रकार की सब्सिडी दी जा रही है, जिसका लाभ किसान ले सकते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More