आगरा: इस समय देश के कई शहरों में आई फ्लू फैला हुआ है. बच्चों और बुजुर्गों में यह इन्फेक्शन तेजी से फैल रही है. इसके कॉन्टैक्ट में आने वाले दूसरे बच्चों को भी तेजी से आई फ्लू हो जा रहा है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के आगरा में छोटे-छोटे बच्चे चश्मा पहन कर स्कूल जा रहे हैं. डॉक्टर प्रिकॉशन के तौर पर आई फ्लू से संक्रमित मरीजों को चश्मा पहनने की सलाह दे रहे हैं. इसे देखते हुए आगरा शहर में ब्लैक चश्मे की डिमांड बढ़ गई है.
चश्मा खरीदने आये अंकित राठौर का कहना है कि शहर में तेजी से आंखों का इंफेक्शन फैल रहा है. इसलिए इससे बचने के लिए वो ब्लैक चश्मा खरीदने आए हैं. साथ ही, वो अपने परिवारजनों के लिए भी ब्लैक कलर के चश्मे ले जा रहे हैं. वहीं, आगरा के संजय प्लेस में चश्मा का व्यवसाय करने वाले कपिल का कहना है कि अमूमन गर्मी के दिनों में लोग धूप से बचने के लिए काला चश्मा खरीदते थे. इससे उनकी सेल बढ़ती थी, लेकिन अब मॉनसून सीजन में लोग आई फ्लू से बचने के लिए चश्मा खरीद रहे हैं.
Comments are closed.