मुरादाबाद:एक युवक ने अपने दादा की हत्या कर दी। घटना मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में कहारो वाला मंदिर के पास की है।सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह ने बताया कि मृतक रामगोपाल (65 साल) मूल रूप से मुगलपुरा के कहारो वाला मंदिर के पास के रहने वाले हैं। लेकिन कुछ वक्त पूर्व से गलशहीद के असालतपुरा में रहने लगे हैं। घटना शुक्रवार को रात करीब 9:30 बजे की है। रामगोपाल अपने पुश्तैनी घर आए हुए थे। उनकी बहन भी इसी मकान में रहती हैं। छोटा भाई बब्बू भी इसी घर में अपने परिवार के साथ रहता है।
सीओ ने बताया कि किसी बात को लेकर रामगोपाल और बब्बू में कहासुनी हो रही थी। इसी बीच बब्बू का पोता बंटी भी बीच में बोलने लगा। उसने घर में रह रही अपने दादा बब्बू की बहन को गालियां देना शुरू कर दिया। इसका रामगोपाल ने विरोध किया।सीओ का कहना है कि इसी कहासुनी के दौरान बंटी ने रामगोपाल को जोर से धक्का दिया। जिससे रामगोपाल का सिर सामने दीवार में जाकर लगा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। फॉरेंसिक एविडेंस के लिए फील्ड यूनिट को भी मौके पर बुलाया गया था।
Comments are closed.