बोकारो:मुहर्रम के दौरान बोकारो में बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।घटना सुबह लगभग 5:30 बजे की बताई जा रही है। इधर घायलों का बोकारो डीवीसी अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर उपचार के लिए बोकारो के बीजीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया। सात लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
अस्पताल में पर्याप्त एम्बुलेंस नहीं होने के कारण घायलों के परिजन एवं बोकारो थर्मल थाना के वाहन से घायलों को बोकारो अस्पताल भेजा गया है। मौके पर बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार सहित कथारा ओपी, गाँधीनगर थाना कि पुलिस पहुंचकर पहले घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजने में मदद की। घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।
ग्रामीणों एवं घायलों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पर्व को देखते हुए विद्युत आपूर्ति नहीं काटने की वजह से उक्त घटना घटी है। इधर घटना को लेकर घायलों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं खेतको सहित अन्य क्षेत्रों में इस हादसे के बाद गम का माहौल है। घायलों का बोकारो के बीजीएच अस्पताल इलाज भेजा गया है।हादसे को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया उन्होंने लिखा , बोकारो जिले के खेतको में मुहर्रम जुलूस के दौरान दुर्घटना से 4 लोगों की मृत्यु और 10 लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार मिला।
Comments are closed.