घर में बने तहखाने से लाखों रूपये की विदेशी शराब बरामद

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट-सुमित सिंह

शिवहर: जहाँ एक तरफ बिहार मे शराबबंदी है। वही दूसरी और बिहार में शराब का अवैध कारोबार विकास की रफ्तार और कानून व्यवस्था की स्थिति को बड़े पैमाने पर प्रभावित कर रहा है।इसी कड़ी मे नगर थाना ने शिवहर नगर परिषद क्षेत्र के सुंदरपुर खरौना से 1618 बोतल शराब के साथ एक शराब कारोबारी नीरज कुमार पिता मदन राय ग्राम सुंदरपुर खरौना को गिरफ्तार किया है जबकि शराब माफिया सुनील कुमार भागने में सफल हुआ है।

नगर कोतवाल सामर्थ कुमार ने बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुंदरपुर खरौना में शराब के माफिया सुनील राय काफी बड़ी संख्या में शराब का कारोबार कर रहा है। छापेमारी के दौरान उसका भाई नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया जबकि शराब माफिया सुनील कुमार फरार हो गया।वही बता दिया जाए पुलिस टीम गठित कर छापेमारी कराई गई जिसमें मैकडेबल 750ml 325 बोतल, ब्लू इंपिरियल 750ml का 325 बोतल तथा 180ml का 652 बोतल खोल 1618 बोतल को बरामद किया गया।

कुल 724.68 लीटर शराब की बरामदगी हुई है वहीं एक काला रंग का हीरो होंडा का मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है।बताया गया कि शराब माफिया सुनील कुमार शिवहर थाना एवं श्यामपुर भट्हा थाना में शराब मामले में वे कई बार जेल जा चुका है।छापेमारी टीम में एसआई रामायण कुमार एवं जसीम अंसारी व पुलिस सशस्त्र बल मौजूद रहे।इस रिपोर्ट से ये पता चलता है की बिहार सरकार का यह कानून सिर्फ कागजो पे धरातल पर नहीं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More