लखनऊ:हजरतगंज स्थित सहकारिता भवन में आयोजित उत्तर प्रदेश मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का अधिवेशन में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर अपना भाषण दे रहे थे, इस दौरान हाल की लाइट तीन चार बार बंद हो गई। इस पर कौशल किशोर को गुस्सा आ गया।मंत्री ने सवाल किया कि यहां का अधिकारी कौन है?
उसे जाकर पूछो यह बत्ती की क्या व्यवस्था है? तुरंत बत्ती को सुधारा जाए। इतना कहना था कि दोबारा फिर बत्ती चली गई। इस पर उनकी नाराजगी और बढ़ी। उन्होंने कहा कि हो सकता है यहां के लोगों की साजिश हो। इस कार्यक्रम को असफल बनाने की कृपया तुम लोग एकता बनाकर इसी तरह आगे बढ़ते रहो। चाहे जितनी रुकावट आए उसके बाद उन्होंने अपना भाषण चालू किया।
Comments are closed.