गाजियाबाद:थाना क्षेत्र के निजी स्कूल में आठ साल के छात्र को शिक्षिका ने मामूली बात पर बुरी तरह पीटा। छात्र की आंख में चोट लगी है। छात्र को परिवार ने यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया है।रसूलपुर सिकरोड़ा के आमिल का बेटा फहद पब्लिक स्कूल में कक्षा एक में पढ़ता है। आमिल ने बताया कि मंगलवार को छात्र छुट्टी होने के बाद कक्षा से बाहर आ गया। इसी दौरान शिक्षिका भी आ गई और उसने बिना अनुमति के कक्षा से बाहर निकलने की बात कहते हुए छात्र को तीन बार बुरी तरह पीटा। छात्र बस में बैठ गया तो वहां बेहोश हो गया।
इसके बावजूद उसकी तबीयत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और चालक, परिचालक उसको घर छोड़ गए। आंख से कुछ दिखाई नहीं देने पर छात्र को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पीड़ित परिवार ने रविवार को थाने में शिकायत देकर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़ित परिवार ने बताया कि जब वे थाने में शिकायत दर्ज कराने गए तो दरोगा ने कार्रवाई की बजाय उनसे अभद्रता की। बिना जांच किए स्कूल प्रबंधन की पैरवी शुरू कर दी। इस बारे में एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.