रुड़की: सोनाली नदी के पुल कमजोर होने की वजह से अधिशासी अभियंता ने दोनों साइड पुल की ठोकर पर एक बोर्ड भी लगाया जब तक पुल की सही तरीके से मरम्मत नहीं होती तब तक पुल के ऊपर से भारी वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा आपको बता दें कि पुल की ठोकर पर भारी वाहनों को लेकर लगाया गए बरी कटिंग इस दौरान तेज गति से आई पिकअप गाड़ी बैरी कटिंग तोड़कर अंदर जा घुसी और छोटे वाहनों के आवागमन बंद होने से पुल की दोनों साइड लंबा जाम लग गया मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा की मदद से बैरी कटिंग को गाड़ी से उठाकर गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और वाहनों को सुचारू किया।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले दिल्ली से आई टीम ने पुल का किया था मशीनों द्वारा टेस्टिंग टेस्टिंग के दौरान पुलिस के अंदर कुछ खामियां पाए गए थे जिसको लेकर प्रशासन द्वारा सोलानी नदी के अंदर बंबे डालकर एक अस्थाई पुल बनाया गया था जो कि जिसके ऊपर से ट्रैफिक की आवागमन करना था यह पुल14 लाख 74 हजार की कीमत से बनाया गया था लेकिन भारी वर्षा के कारण नदी में आया पानी से यह पुल बह गया वही पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने एक बोर्ड लगा कर भारी वाहनों को पुल के ऊपर से आवागमन पूर्ण रूप वर्जित कर दिया गया है इसी क्रम में हरिद्वार रोड पर बने मोंटफोर्ट स्कूल प्रिंसिपल द्वारा बताया गया है कि जब तक पुल की मरम्मत सही नहीं होती तब तक सभी बसें बच्चों को लेकर मगलौर बाईपास से होते हुए रुड़की में प्रवेश करेंगे।
Comments are closed.