कन्नौज:थाना सौरिख पर अप्रहत लड़की के माता-पिता ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए अपनी कुंठा को पुलिस कप्तान कन्नौज के सामने प्रकट की। बीते करीब 10 दिन पूर्व थाना सौरिख नगर के ही रामदास की पुत्री नित्या जो की नाबालिग है। रामदास के यहां राजापुर निवासी टिंकू उर्फ अनिल जोकि पुताई का कार्य करने के लिए आया था पुत्री नित्या को बहला-फुसलाकर घर से ले गया। प्रार्थी रामदास को पड़ोसी लोगों ने बताया कि उनकी पुत्री को उसके साथ जाते देखा तो वह टिंकू अनिल के घर गया उसके घर वाले जोकि दबंग अपराधी प्रवृति के लोग हैं पड़ोसी जनपद मैनपुरी में उनके ऊपर संगीन धाराओं में मुकदमे गैंगस्टर दर्ज।
प्रार्थी रामदास को आभास हो गया की उक्त लोगों ने उसकी पुत्री को अगवा कर लिया है तब वह थाना सौरिख पहुंचा और तहरीर देकर न्याय की गुहार की। प्रार्थी रामदास के आरोप अनुसार उनकी पुत्री का मुकदमा अपरहण का लिखा गया प्रार्थी के द्वारा प्रार्थना पत्र में पुत्री के 7 नगदी और जेवरात की बात को पुलिस ने दबा दिया और दूसरा प्रार्थना पत्र रामदास से लिखवा लिया। रामदास के अनुसार बात यहीं तक नहीं रुकी जब रामदास ने अपनी पुत्री की जान माल का खतरा पुलिस को बताया और जल्दी पता लगाने की मांग की तो पुलिस ने रामदास की पुत्री के खिलाफ अगवा करने वाले टिंकू उर्फ अनिल के दो पुत्रों के अपहरण का मुकदमा नित्या रामदास की पुत्री के नाम ही लिख दिया।
प्रार्थी रामदास की बेचैनी बढ़ती चली गई क्योंकि उसका धन इज्जत समाज में पैदा सम्मान सब जाते देख और पुलिस का दबाव कुंठा ग्रस्त हो गया। बच्ची तो अभी तक पुलिस ने नहीं तलाश कर पाई और रामदास से अपराधी टिंकू के बच्चों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी जिससे रामदास पूर्णता टूट गया। रामदास अनपढ़ 1 पिछड़ी जात का युवक है जिसके कोई पुत्र नहीं दो पुत्रियां एक पुत्री की शादी कर चुका है यह पुत्री नित्या जिसको टिंकू ले गया वह नाबालिग है रामदास के आरोप अनुसार टिंकू के पिता चंद्रभान व उसके भाई अपराधी प्रवृति के हैं पड़ोसी जनपद मैनपुरी में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है रामदास विषम परिस्थितियों में फसा है एक तरफ अपराधी दूसरी तरफ पुलिस ने ही उसके खिलाफ अपहरण का मुकदमा लिख दिया अब बड़ा सवाल है कि आखिर रामदास करें तो क्या करें अपर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करने का थाना प्रभारी सौरिख को आदेशित किया और लड़की को बरामद करने का आदेश दिया।
Comments are closed.