जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने दिया 24 घंटे का अल्टीवेटम

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

गाज़ीपुर: विकास भवन मे सुंदरीकरण के नाम पर विकास भवन के हरे पेड़ कटवा दिया गया।जिसके पश्चात राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार जिला वन अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता के क्रम में जिला वन अधिकारी द्वारा टालमटोल जवाब दिया गया।मुख्य विकास अधिकारी को इन सब मामलों में जिम्मेदार बताया गया।जिस के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य द्वारा परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष,शिक्षक नेता विजय शंकर राय को वार्ता के दौरान बताया गया।छोटे-छोटे पेड़ों की छटाई का निर्देश दिया गया था,किंतु अगर मोटा पेड़ काटा गया है, और इसमें जो भी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी होगा,उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

श्रीवास्तव द्वारा मौके पर भौतिक निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को मौके पर दिखाया गया कि नीम का पेड़,कदम का पेड़, सागवान का पेड़ व चिकवन का पेड़ सहित लगभग दर्जनों पेड़ हरा काटा हुआ दिखाई दिया,जिसके उपरांत मौके मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया, कि जितना भी पेड़ कटा हुआ है, वह सब लकड़ियां विकास भवन के प्रांगण में तत्काल होनी चाहिए,उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि जो भी दोषी होगा। वह बख्शा नहीं जाएगा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा भी 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया,कि अगर इस पर उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो बाध्य होकर के 1 अगस्त 2023 से आपके कार्यालय के समक्ष सत्याग्रह जैसा आंदोलन शुरू किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी होगी ।वर्तमान जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र बोस जिला वन अधिकारी, दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, विजय शंकर राय, मांधाता सिंह, अनुज अकेला, अतुल कुमार तिवारी, अतुल सिंह, गोपाल खरवार, अभय सिंह, अमित कुमार, प्रमोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More