उन्नाव: पत्रकारिता सहित विभिन्न सामाजिक एवम राजनैतिक समूहों में सक्रिय प्रगतिशील विचारों के वाहक आलोक अवस्थी जिन्हें लोग मयंक आलोक के नाम से जानते थे, उनके दुखद निधन पर जनपद के विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक एवं वैचारिक क्षेत्रों में काम करने वाले समूह के साथियों ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन महात्मा गांधी पुस्तकालय कमला भवन उन्नाव में किया । इस अवसर पर अपने युवा साथी के दुखद निधन पर सभी साथियों ने उन्हें दुखी मन से श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस अवसर पर वक्ताओं में शामिल जनपद की प्रमुख समाजसेवी गौसिया खान ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि साथी आलोक का जाना मानवीय मूल्यो के आधार पर सामाजिक संघर्ष करने वाले लोगों के लिए अपूर्णीय क्षति है।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से आज लोगों में जातीय और धार्मिक संकीर्णताएं भर चुकी हैं ऐसे वक्त में जातीय और धार्मिक वैमनस्यताओ को दूर करते हुए लोगों को जोड़ने का काम करना उनकी बड़ी उपलब्धि है । सर्वोदय मंडल की प्रांतीय उपाध्यक्ष पुतुल दीदी ने कहा की शांति और सद्भाव के लिए समर्पित साथियों का यह समूह इतनी अल्पायु में खड़ा करना और मानवता के लिए व्याप्त खतरे में के दौर मे बनी हमारी आपसी एकजुटता को कायम रखना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी । प्रसिद्ध न्यूज एंकर अपर्णा राय ने कहा निजी लाभ के लिए समर्पित व्यक्तिवादी सोच के बीच में समाज के लिए चिंतन और उस पर काम करने वालों का प्रोत्साहन करना और उन को आगे बढ़ाने का काम करना उनकी सबसे बड़ी खूबी थी उनका जाना उनका जाना ग्रामीण और छोटे स्तर पर काम करने वाले पत्रकार साथियों के लिए अपूर्णीय क्षति है ।
सभा का संचालन बैसवारा डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर रामनरेश ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से दिनेश प्रियमन, गिरजेश, संजीव श्रीवास्तव, अखिलेश तिवारी, मोहम्मद जमाल प्रदेश संगठन मंत्री राष्ट्रीय पत्रकार महासभा रघुराज मगन, बलवंत सिंह, हेमंत पंत, अभिनव शुक्ल, कानपुर से राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के आधा दर्जन पत्रकार मौजूद रहे जिसमें मुख्य रुप से नियाज़ अंसारी, मोहम्मद हैदर,कृषि वैज्ञानिक अनिल पांडे, अर्चना पांडेय, अफजाल अहमद, बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री बृजेश बाजपाई, शिव बालक राम सरोज, अनुपम, हिमांशु,एसके पांडे, सहित तमाम साथी मौजूद थे ।
Comments are closed.