आजमगढ़ महराजगंज:स्थानीय थाना क्षेत्र के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम (औघड़गंज) गोवर्धन ढाला गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को भाई व भतीजों के साथ मिलकर मारपीट कर अधमरा कर दिया और पत्नी की टांग तोड़ दी, उक्त गांव निवासी हंसू पुत्र सुभग्गा राम पूर्व में नर्तक का कार्य करता था । गत 5 वर्षों से परिवार के भरण-पोषण हेतु परदेश चला गया था । पति की गैरमौजूदगी व आर्थिक सहयोग न मिलने के कारण पत्नी मेहनत मजदूरी करके चार बच्चों के साथ अपना भरण पोषण करती रही ।
इस बीच लंबी अवधि के बाद गत 26 जुलाई को हंसू गांव आया तो अपने घर न जाकर सगे भाई लालसा के घर चला गया देर रात तक जब घर नहीं आया तो नाराज पत्नी ने जेठ के घर पहुंचकर पति से उलाहना दिया कि इतने दिन बाद लौटे हो तो घर क्यों नहीं चलते । बस इसी बात से नाराज पति हंसू ने भाई व दो भतीजों के साथ घर में घुस कर पीड़िता की जमकर पिटाई कर दिया जिससे उसकी कमर व पैर की हड्डियां टूट गई । बच्चों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उन्हें भी पीटा । देर रात बच्चों ने डायल 112 को सूचित किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज भेजा जहां डॉक्टरों ने पुलिस केस का हवाला देते हुए प्राथमिक उपचार करके दूसरे दिन छोड़ दिया ।
पीड़ित महिला किसी तरह मायके वालों के सहयोग से जिला अस्पताल पहुंची तो वहां भी उसका संपूर्ण इलाज नहीं हो सका । रविवार को पुन: पिड़िता मायके पक्ष के सहयोग से स्थानीय थाने पर पहुंची तो पुलिस ने इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज भेजा जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया । इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पति सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पति को हिरासत में लिया गया है ।
Comments are closed.