अलीगढ: परिवहन निगम में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है।नरौरा डिपो की बस संख्या यूपी 81 बीटी 0559 शनिवार शाम को अलीगढ़ से अनूपशहर के लिए रवाना हुई। एआरएम बुलंदशहर के निर्देशन में अनूपशहर के पहले प्रवर्तन दल गाजियाबाद ने बस को रुकवाकर चेक किया। बस में 35 यात्रियों में से 30 यात्री बिना टिकट सवार मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरएम अलीगढ़ रीजन चालक अंशुल कुमार और परिचालक पुष्पेंद्र कुमार की संविदा समाप्त कर दी। एटीआई राजवीर सिंह को निलंबित कर दिया है।
आरएम बुद्धबिहार अरुण कुमार और एआरएम नरौरा राघवेंद्र सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले की दस्तक लखनऊ मुख्यालय तक पहुंच गई है। सूत्रों की मानें तो मामले में और अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। प्रवर्तन दल में एटीआई पदम सिंह, एटीआई भानु शर्मा, एटीआई विजयपाल सिंह, धीरज कुमार शामिल थे।बस में कुल 35 सवारी थीं। मामले में चालक-परिचालक की संविदा समाप्त कर दी गई है। एटीआई को निलंबित किया गया है। एआरएम बुद्धबिहार और एआरएम नरौरा से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Comments are closed.