कानपुर:जाजमऊ के ऊंचा टीला निवासी फिरोज का बेटा अरबाज (9) घर के बाहर घूम रहा था। इस दौरान इलाके में रहने वाले विनोद कुमार के पालतू कुत्त्ते ने अरबाज पर हमला कर दिया। अरबाज कुत्ते से बचने के प्रयास में जमीन पर गिर गया।इस पर पालतू कुत्ते ने अरबाज पिछले हिस्से (पीठ) में काटकर जख्मी कर दिया। यह देख आसपास के लाेग दौड़े और काफी प्रयास के बाद अरबाज को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद जख्मी अरबाज को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। यहां लोगों ने बताया कि विनोद का पालतू कुत्ता आधा दर्जन से अधिक बच्चों को काट चुका है। उनसे कई बार शिकायत की गई। उनसे कुत्ते को अंदर बांधकर रखने को कहा गया है।हालांकि विनोद इस बात को अनसुना करते रहे। वे कुत्ते को सड़क पर खुला छोड़ देते हैं। इस पर वह उनके घर के बाहर से निकलने वाले राहगीरों पर भौंकता है और हमला करता है। वह कई और बच्चों भी को चपेट में ले चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.