गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह अगस्त को देशभर के करीब 500 अमृत भारत स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के भी 12 स्टेशन शामिल होंगे। मंगलवार को शिलान्यास वाले अमृत भारत स्टेशन चिह्नित कर लिए जाएंगे, जिसमें देवरिया और बस्ती आदि स्टेशन शामिल हो सकते हैं।रेल मंत्रालय ने भी अमृत भारत के लिए बजट आवंटन शुरू कर दिया है।
भटनी के लिए 12.50 करोड़, कप्तानगंज के लिए 19 करोड़, सिवान के लिए 46.55 करोड़, मैरवा के लिए 10.61 करोड़, बस्ती के लिए 18.00 करोड़, खलीलाबाद के लिए 10 करोड़, सिद्धार्थनगर के लिए 10 करोड़, मगहर के लिए 05.50 करोड़, तुलसीपुर के लिए 07 करोड़ , बढ़नी के लिए 07.00 करोड़, रामघाट के लिए 13.04 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं।
स्टेशनों का नक्शा भी तैयार होने लगा है।बादशाहनगर, लखनऊ सिटी, ऐशबाग सहित लखनऊ मंडल के दस, इज्जतनगर मंडल के दस और वाराणसी मंडल के दस चिह्नित अमृत भारत स्टेशनों का नक्शा तैयार कर लिया गया है। इनमें से अधिकतर स्टेशनों ने निर्माण कार्य शुरू करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
Comments are closed.