लखनऊ: थाना आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित चंदन नगर मार्केट में मंगलवार सुबह फल मंडी में आग लग गई। दुकानदारों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची तीन दमकल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से फल की पांच दुकानें जल गई। जिससे लाखों का सामान जल गया। दूसरी तरफ विभूतिखंड में एक कांप्लेक्स में शार्ट सर्किट से आग लग गई।
जिससे ऑफिस में रखा फर्नीचर और कीमती सामान जल गया।एफएसओ आलमबाग के मुताबिक मंगलवार सुबह फायर स्टेशन पास स्थित चंदरनगर फल-सब्जी मंडी से आग लगने की सूचना मिली। दमकल की तीन गाड़ियां ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग से कृष्णानगर निवासी भगवानदास व जितेंद्र, आशियाना के रंजीत और मधुवन नगर की प्यारे और बेबी की दुकान की दुकान में रखा सामान जल गया। प्रारंभिक जांच में आग शार्ट सर्किट से लगने की बात सामने आ रही है। हालाकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Comments are closed.