शिवहर: जीवन में दूसरों की मदद करने को सर्वाधिक सुखकारी एवं संतोष वाली होती हैं। जिन्दगी में परम आनन्द का भाव केवल गरीब, पीड़ित कमजोर की मदद करके ही प्राप्त किया जा सकता हैं। जीवन में जब भी अवसर मिले हमें लोगों की सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाने चाहिए।भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों की खबरें अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन चमनपुर में एक ऐसा मुखिया हैं जो अपने कामों से बीते वर्षो से ग्रामीणों के दिलों पर राज कर रहे है. ऐसे ही गरीब कल्याण का मिसाल है चमनपुर पंचायत के मुखिया मुकेश सिंह जो हर समय अपने पंचायत के जनता के हित के लिए तों खरे रहते ही साथ ही है। उनके सूख मे तों हर व्यक्ति की तरह खरे रहते ही है।साथ ही बता दिया जाए की किसी भी प्रकार की दुःख मे मजबूती से उनका हाथ पकड़े रहते हैं।
ये बाते यूही नहीं कही जा रही है उसका एक और उदहारण आज मंगलवार के दिन अगस्त माह की शुरूआती मे ग्राम पंचायत राज चमनपुर के मुखिया मुकेश कुमार सिंह के द्वारा वार्ड 05 के निवासी ललन राम के पिता गौरी राम की मृत्यु होने पर अपने निजी कोष से 5000 रुपए की आर्थिक सहायता कि बता दिया जाए यह पहली बार नहीं है की मुखिया मुकेश ने इस प्रकार की सहायता की हो वो इस प्रकार के मुखिया है जो अमुख योजनाओं से हटकर अपने माध्यम से जो भी सहायता होती है। मुखिया मुकेश सिंह सदैव करते हैं।वही उपस्थित मुखिया मुकेश सिंह के बड़े भाई शिक्षक दिलीप सिंह ने बताया की समाज सेवा से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं। समाज सेवा अगर नि:स्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है उन्होंने कहा कि हम मानव हैं और मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता का परिचय देना है।
Comments are closed.