आगरा: जिले में एक पुलिस कांस्टेबल को दादागीरी करना महंगा पड़ गया। दरअसल पुलिस कांस्टेबल मानसिक तौर पर बीमार व्यक्ति के ऊपर कथित रूप से पैर रखकर खड़ा हो गया और उसे घसीटकर ले गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, मामला ताजगंज के फतेहाबाद रोड पर मयूर कॉम्पलेक्स जलकल विभाग के दफ्तर के बाहर का है।लोगों ने बताया कि एक महिला अपने पति के साथ अपने मानसिक रूप से बीमार भाई को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी।
इस दौरान युवक बाइक से कूदकर भागता हुआ सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंच गया और उसकी बैरिकेडिंग पर चढ़ने लगा।वीडियो के हवाले से पुलिस ने बताया कि इसी बीच वहां कांस्टेबल मनोज कुमार आ गया और उसने पहले युवक को लात मारी और उसे घसीटता हुआ ले गया और युवक के दोनों हाथ बांधकर पेट के बल लिटा दिया और उसकी पीठ पर पैर रखकर खड़ा हो गया।पुलिस ने बताया कि इस पूरी घटना का वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त डॉ.प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि कांस्टेबल मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।
Comments are closed.