वाराणसी:रामनगर में मंगलवार को माता पिता की डांट से क्षुब्ध छात्रा ने खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर फांसी लगा ली। उसका शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया।कस्बे के बघेली टोला रामनगर निवासी संजन पांडेय दो बेटियां और एक बेटे के पिता हैं। वे पशु आहार क्रेंद्र में भूंसी पहुंचाने का ठेका लेते हैं। उनकी बेटी रुचि पांडेय कांवेंट स्कूल में कक्षा छह की छात्रा थी। मंगलवार को स्कूल जाने से इनकार करने पर मां सुधा पांडेय ने उसे डांटा और पिटाई कर दी।
इससे नाराज होकर रुचि पहले बाहर रोती रही फिर खुद को कमरे में बंद कर लिया।परिजनों ने सोचा कुछ देर बाद बाहर आ जाएगी। इसी दौरान उसने कमरे में अंदर कुंडी लगा ली और पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर होने के बाद परिजनों ने आवाज लगाई और पड़ोसियों को भी बुलाया। मां के बहुत खटखटाने के बाद भी रुचि ने दरवाजा नहीं खोला तो सुधा ने यह बात अपने पति संजन को बताई।आनन-फानन में कुंडी तोड़कर उसे उतारा, पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा है। परिजनों ने बताया कि रुचि दो बहनों और एक भाई में बीच की थी।
Comments are closed.