बरेली:फरीदपुर थाना क्षेत्र में दलित युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला आया है। युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की पत्नी पोस्टमॉर्टम हाऊस पहुंची।बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के पीपरथरा गांव का यह मामला है। घटना 11 जुलाई की है। मौत 31 जुलाई को हुई। गांव में दलित युवक मजदूरी करता था। 28 साल के युवक की 2 साल पहले शादी हुई। कुछ महीने पहले बच्चा भी हुआ। आरोप है कि गांव के तीन युवक दावत में लड्डू मांग रहे थे।युवक ने कहा कि तेरी शादी हो गई, अब पत्नी को बच्चा भी हो गया। न तो शराब का पव्वा दिया और न ही लड्डू खिलाए। तीनों आरोपी दबंग हैं। जहां दलित युवक के साथ मारपीट की।
युवक की पत्नी ने अपने वीडियो बयान में आरोप लगाया कि मेरा पति खेत पर गया था। मैं घर में अकेली थी, इस बीच तीनों युवकों ने अकेली देखकर मेरी इज्जत पर हाथ डाला। मैंने विरोध किया तो तीनों ने मारपीट करते हुए मेरी इज्जत लूटी। जबरन मेरे साथ गलत काम किया।पीड़िता ने आगे बताया कि दबंगों ने पति को पेड़ से बांधकर पीटा और धमकी दी कि यदि कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। महिला ने बताया कि इलाज के दौरान पति की सोमवार को मौत हो गई। युवक की पत्नी ने बताया कि थाने में तहरीर दी, जब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।युवक के सिर में चोट लग गई थी, 11 जुलाई की यह घटना है। उसके बाद युवक काम करने चला गया। अब युवक की मौत हुई है। इसमें तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक की पत्नी ने पूर्व में रेप या छेड़छाड़ की बात नहीं
Comments are closed.