शहडोल: बटुरा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बेजुबान जानवरों को रौंद दिया। जिसमें चार मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई है। दो मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए।बताया जा रहा है कि अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक बुढार से अनूपपुर की ओर जा रहा था, तभी हाईवे पर बैठे मवेशियों को ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रौंद दिया।
जिसमें सड़क पर बैठे चार मवेशियों की मौके पर मौत हो गई और दो मवेशी गंभीर घायल हो गए। घायल मवेशियों को स्थानीय लोगों ने पशु अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल मवेशियों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 19 एच ए 8789 के चालक के विरुद्ध धारा 279 429 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।शिकायत पर ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर ट्रक को थाने में सुरक्षित खड़ा करा लिया गया है और आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
Comments are closed.