महाराष्ट्र:उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की छवि ‘मिस्टर क्लीन’ की थी और प्रधानमंत्री मोदी की साख भी वैसी ही है। पिछले महीने ही राकांपा को तोड़कर एनडीए में शामिल होने वाले अजित पवार ने यह बयान पुणे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया। वे पीएम मोदी के लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से मुखातिब हो रहे थे।उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी का काफिला पुणे की गुजर रहा था, तब यहां के लोगों ने सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर उनका स्वागत किया।
अजित से जब राकांपा के दूसरे धड़े (शरद पवार गुट) की तरफ से पीएम मोदी को काले झंडे दिखाने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मैं और देवेंद्र फडणवीस जी इस काफिले में एक ही कार में थे। हमने पीएम मोदी की पूरी यात्रा के दौरान एक भी काला झंडा नहीं देखा, बल्कि हमने लोगों को पीएम मोदी का स्वागत करते ही देखा।पवार ने कहा कि पीएम मोदी हर दिन 18 घंटे काम करते हैं। दिवाली में भी जब देशवासी घरों में जश्न में डूबे होते हैं, तब पीएम मोदी सीमा पर जवानों के साथ होते हैं।
महाराष्ट्र डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्षी पार्टी होने के नाते आप प्रदर्शन कर सकते हैं और मोर्चे निकाल सकते हैं, लेकिन फैसले वही ले सकते हैं जो सत्ता में हैं। पवार ने कहा कि उन्होंने भाजपा-शिवसेना गठबंधन में शामिल होने का फैसला महाराष्ट्र के विकास के लिए लिया है।अजित पवार ने पीएम मोदी की तुलना भारत के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों से करते हुए कहा, “इंदिरा गांधी को इसी तरह का सम्मान मिलता था, जब वे दूसरे देशों के दौरे पर जाती थीं। राजीव गांधी की छवि मिस्टर क्लीन की रही, हम वैसा ही कुछ पीएम मोदी में भी देख रहे हैं।”
Comments are closed.