छिंदवाड़ा:सांवरी के भंवारी और दीप सग्गम के बीच स्थित जंगल में एक युवक का शव मिला है। लाश किसकी है और कहां से आई है, इसका पता नहीं चल पाया है।बताया जा रहा है कि मामला हत्या का है। युवक के शरीर में कई धारदार हथियार के निशान हैं, लेकिन सिर नहीं होने की वजह से शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी में सांवरी पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह ग्रामीणों ने कोटवार को जानकारी दी थी कि यहां भंवारी से दीप सग्गम के बीच एक युवक का शव पड़ा है।
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करीब 30 से 35 साल के युवक का शव बरामद किया है, जिसके शरीर पर कई घाव के निशान हैं, जो धारदार हथियार के बताए जा रहे हैं।वहीं सिर नहीं मिल पाया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतारने के बाद यहां शव लाकर फेंका गया है, जबकि सिर कहीं ओर फेंका गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद सिर की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन देर रात तक सिर नहीं मिल पाया। पुलिस ने इस मामले में धारा 302, 201 के तहत प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश के साथ सिर की तलाश शुरू कर दी है।
Comments are closed.