मिश्रिख सीतापुर: बता दें कि लगभग 17 दिनों से खराब ट्रांसफार्मर के चलते कल्ली चौराहा और भटपुर के ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर कल्ली चौराहा पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया इस धरने में लगभग 100 लोग बैठे थे धरना लगभग 2 घंटे चला। एसडीओ मिश्रित शैलेंद्र पांडे और जेई सुमित कुमार मौके पर आकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी ग्रामीणों की मांग थी 25 केवी ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 63 केवी और कल्ली चौराहा तक 3 फेज केबिल लगाया जाए पतला तार होने के कारण वोल्टेज समस्या चल रही थी।
एसडीओ मिश्रित ने वादा किया और कहां ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 25 से 63 केवी कल शाम तक स्थापित कर दिया जाएगा 3 फेस के बिल ट्रांसफार्मर से कल्ली चौराहा तक डालने में कुछ समय लग सकता है उसकी भी व्यवस्था अतिशीघ्र कराई जाएगी इस बात पर ग्रामीणों ने धरना स्थगित कर दिया मौके पर भगवान भी राजवंशी शिवप्रकाश कल्लू टाइगर अखिलेश तिवारी शिवम शुभम दीक्षित महेंद्र कुमार चंद्रभान रामनरेश चंदन सिंह विपिन मौर्य संदीप राजवंशी चंदा प्रदीप कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.