लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले सुनील के फेसबुक पर एक खूबसूरत युवती की फ्रैंड रिक्वेस्ट आई। जिसे पीड़ित ने एक्सेप्ट कर ली। फिर चैटिंग शुरू हुई। युवती ने करीबियां बनाई और पूरे परिवार की फोटोग्राफ मांग ली। मोबाइल और वॉट्सऐप नंबर भी ले लिया। उसके बाद विडियो कॉल किया। विडियो में उसने नेकेड होकर अश्लील हरकतें शुरू की। पीड़ित भी झांसे में आ गया तो युवती ने उसकी विडियो बना ली।
इसके बाद कॉल करने वाली युवती ने विडियो वायरल करने, जालसाज कुशल धामी ने यू ट्यूब मैनेजर बनकर विडियो को वायरल होने से रोकने, फर्जी पुलिस अफसर विक्रम गोस्वामी और फर्जी सीबीआई अफसर गोपाल मल्होत्रा ने अरेस्ट करने की धमकी देकर और अमलेश सिंह ने रिश्तेदारों को विडियो भेजने का खौफ दिखाकर पीड़ित से 12.15 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवा लिए। उसके बाद भी सेटलमेंट के नाम पर रुपये की डिमांड कर रहे थे। पीड़ित के पास रुपये नहीं बचे तो उसने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाने के साथ ही सुशांत गोल्फ सिटी में महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
Comments are closed.