शैक्षिक सत्र बंद होने के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन 13 छात्रों पर केस दर्ज

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स (बीवोक) की पढ़ाई शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए बंद किए जाने से नाराज होकर प्रदर्शन करने वाले 13 छात्रों के खिलाफ बुधवार को बलवा सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया। लंका थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई बीएचयू के सहायक सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार की तहरीर पर की है।विजय कुमार के मुताबिक कला संकाय के बीवोक के छात्रों ने 29 जुलाई को कुलपति आवास के सामने धरना दिया था। इसके बाद बीएचयू के मुख्य द्वार पर धरना देते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

इससे आवागमन बाधित हो गया। समझाने के बाद भी छात्र नहीं माने। बाद में पुलिस-प्रशासन के सहयोग से उन्हें मुख्य द्वार से बलपूर्वक हटाया गया। छात्रों का कृत्य अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। धरने के कारण मुख्य द्वार से चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा है।बीएचयू प्रशासन के अनुसार, परिसर स्थित मधुबन पार्क को धरना स्थल बनाया गया है। इस संबंध में छह जनवरी 2020 को सूचना सार्वजनिक की गई थी। जानकारी के बाद भी छात्रों ने मुख्य द्वार पर धरना देकर आवागमन बाधित किया। इससे छात्रों , शिक्षक व कर्मचारियों को परेशानी हुई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More