मेरठ:मवाना के गांव धनपुर में सड़क हादसे में हुई एक ही परिवार के छह लोगों की मौत के मामले में बुधवार को राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने पीड़ित परिजनों को 12 लाख रुपये का चेक सौंपा है।घटना के बाद राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने गांव में जाकर पीड़ित परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक आर्थिक मदद कराने का आश्वासन दिया था।जिसके तहत राज्यमंत्री ने पीएम किसान निधि से पांच लाख रुपये का चेक पीड़ित परिवार को दिलाया था।
आरिष्टी में दो लाख रुपये अपने निजी खाते से दिए थे।राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने बताया कि उन्होंने इस मामले में एसडीएम से रिपोर्ट बनवाकर अपना पत्र लगाकर सीएम के यहां स्वयं लेकर गए थे तथा वहां से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपये स्वीकृत कराया। बुधवार को राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने गांव पहुंचकर जयपाल सिंह को 12 लाख रुपये का चेक सौंपा।
Comments are closed.