मेरठ:पाकिस्तान की सीमा हैदर अब भारतीय फिल्म में भी नजर आएगी। यह बात फिल्म के निर्माता अमित जानी ने बताई है। मेरठ के जानी गांव निवासी अमित जानी मंगलवार को सीमा हैदर और उसके भारतीय पति सचिन से मिलने रघुपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे परिवार से मुलाकात की।पबजी खेलते हुए प्रेम के चलते पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की आर्थिक स्थिति खराब होने की खबरों के बीच उनके हिंदी फिल्म में काम करने की बात सामने आई है। सीमा हैदर को जल्द ही किसी हिंदी फिल्म में भी देखा जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस ने सीमा को फिल्म में अभिनय करने का मौका देने की बात कही है।
उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने सीमा हैदर को अपने फिल्म प्रोडेक्शन हाउस जानी फायर फोक्स में अभिनय करने का ऑफर दिया है। बता दें कि अमित जानी ने हाल ही में मुंबई में फिल्म प्रोडेक्शन हाउस बनाया है। अमित जानी उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर ए ट्रेलर मर्डर स्टोरी के नाम से फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म का नवंबर में रिलीज होना तय है। मंगलवार को अमित जानी अपने फिल्म प्रोडेक्शन के कर्मचारियों के साथ सीमा हैदर से मिलने उनके गांव रघुपुरा पहुंचे। अमित जानी के अनुसार, टीम के सदस्यों ने सीमा हैदर का टेस्ट लेने के बाद फिल्म में रॉ एजेंट के किरदार के लिए चुना है। सीमा हैदर ने भी फिल्म में काम करने के लिए हां बोल दिया है। जल्द ही सीमा हैदर को फिल्म में काम करने के लिए मुंबई बुलाया जाएगा।
Comments are closed.