आगरा:एनएच-19 पर सिकंदरा सब्जी मंडी के पास बुधवार दोपहर 12 बजे तेज गति से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर पलट गया। ट्रक मथुरा की ओर से सिकंदरा की तरफ जा रहा था। ट्रक में टेंट का फर्नीचर लोड था। चालक ट्रक को अलवर से लेकर आ रहा था। कमला नगर में फर्नीचर उतारा जाना था। सब्जी मंडी से पहले महिंद्रा कार शोरूम के सामने ट्रक अनियंत्रित हो गया। रेलिंग तोड़ता हुआ सर्विस रोड पर पलट गया। एक कार और बाइक ट्रक के नीचे दब गई।
कार पलटकर उल्टी हो गई।हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। लोग इकट्ठे हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिकंदरा थानाध्यक्ष आनंद कुमार शाही ने बताया कि कार में राहुल और विष्णु, जबकि बाइक पर अकबरा निवासी बृजेश सिकरवार और उनकी पत्नी थीं।ट्रक चालक भी घायल हुआ है। कार सवार प्राथमिक उपचार के बाद चले गए। बाकी तीनों का उपचार चल रहा है। ट्रक के तेज गति में होने की वजह से हादसा हुआ। ट्रक को क्रेन की मदद से हटवाया गया। इसके बाद सर्विस रोड पर आवागमन शुरू हो सका।
Comments are closed.